पन्ना टाइगर रिजर्व में एक और बाघिन की मौत, प्रबंधन में हड़कंप...

Saturday, May 15, 2021-08:22 PM (IST)

पन्ना: पन्ना में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद बाघों का कुनबा बढ़ने के साथ-साथ पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की अब लगातार मौत की भी घटना निकल कर सामने आ रही हैं। आज 5 वर्ष 3 माह की वयस्क बाघ एनपी 213 (32) मृत अवस्था में मिली है। फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि यह बाघिन करीब 2 से 4 दिन से घायल थी और इसका इलाज एंटीबायोटिक इंजेक्शन के माध्यम से चल रहा था लेकिन आज अचानक इसकी मौत हो गई प्रबंधन ने शव को कब्जे में लेकर पीएम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News