अनूपपुर : परीक्षा के दौरान बेहोश हुईं पांच छात्राएं, डॉक्टरों ने बताई हैरान कर देने वाली वजह

Saturday, Dec 21, 2024-07:06 PM (IST)

अनूपपुर (प्रकाश तिवारी) : अनूपपुर जिले में अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास क्रमांक-1 की कक्षा 8 की पांच छात्राएं शनिवार को परीक्षा के दौरान बेहोश हो गईं। शुक्रवार रात पेट दर्द और चक्कर की शिकायत के बाद दवा से उन्हें आराम मिला था, लेकिन शनिवार सुबह भोजन के बाद परीक्षा में शामिल होने पर वे बेहोश हो गईं।

छात्राओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और सीएमएचओ डॉ. एस.बी. अवधिया ने अस्पताल पहुंचकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। छात्रावास अधीक्षक रेखा मरावी ने बताया कि छात्रावास में कक्षा 6 से 8 तक कुल 48 छात्राएं रह रही हैं।

डॉ. एस.बी. अवधिया, सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग जैसी कोई बात नहीं है। छात्राएं परीक्षा के तनाव के कारण बेहोश हुई थीं। सभी जांचें कराई गई हैं, जिनमें किसी तरह की गंभीर समस्या या खून की कमी की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल छात्राएं स्वस्थ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News