अपनी ही पार्टी पर भड़के Arif masood, बोले- कांग्रेस को रमजान से परहेज क्यों है?

Tuesday, Apr 05, 2022-04:32 PM (IST)

भोपाल: Ramnavmi और हनुमान चालीसा मनाने के निर्देश पर कांग्रेस विधायक Areef masood ने आपत्ति जताई है। आरिफ मसूद ने अपनी पार्टी को घेरते हुए कहा कि Congress को रमजान से परहेज़ क्यों है, जबकि Ramadin एक पवित्र त्योहार है। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि यह रामनवमी पर निर्देश जारी करना राजनैतिक दल के लिए ठीक नहीं है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के हार्डकोर हिंदुत्व के एजेंडे को एक बड़ा झटका लगा है। रामनवमी और हनुमान चालीसा मनाने के निर्देश के बाद प्रदेश में एक नई बहस छिड़ गई है। रामनवमी और हनुमान चालीसा मनाने के निर्देश पर कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है। साथ ही साथ सवाल खड़े किए हैं कि कांग्रेस को रमजान से परहेज़ क्यों है,पवित्र त्योहार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे निर्देश जारी कर के BJP को मौका दे रही है।

वहीं कांग्रेस विधायक के इस बयान पर भाजपा नेता पंकज पंकज चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई है और कहा है कि  साधारण विधायक कमलनाथ को चुनौती दे रहा। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि मसूद बताए कि हिंदू ने उनका क्या बिगाड़ा। बता दें कि  प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को रामनवमी और हनुमान जयंती भव्य तरीके से मनाने का पत्र भेजा है। 10 अप्रैल को रामनवमी है और इस दिन कार्यकर्ताओं को राम कथा, रामलीला एवं भगवान राम की पूजा-अर्चना के कार्यक्रम करने को कहा गया है। 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करने के लिए कहा गया है। इसके लिए जिला अध्यक्षों, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों और लोकसभा प्रत्याशियों और को पत्र लिखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News