MP के ऐश्वर्य ने Junior world cup shooting championship में जीता स्वर्ण पदक
Saturday, Jul 20, 2019-01:24 PM (IST)

खरगोन: खरगोन जिले के ऐश्वर्य प्रतापसिंह तोमर ने जर्मनी में आयोजित जूनियर विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। ऐश्वर्य ने 459.3 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। ऐश्वर्य प्रतापसिंह तोमर ने विश्व कप के 50 मीटर 3 पोजिशन एयर रायफल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पहला स्थान पाया। ऐश्वर्य ने 459.3 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।
जानकारी के अनुसार, एश्वर्य झिरन्या के पास रतनगांव का रहने वाले है। उनके पिता वीरबहादुर सिंह तोमर ने बताया कि ऐश्वर्य इससे पहले भी कई बार देश के लिए स्वर्ण सहित कई पदकों पर कब्जा जमा चुके हैं। जूनियर वर्ल्डकप 12 जुलाई से आरंभ हुआ है और 20 जुलाई तक चलेगा। जूनियर वर्ल्डकप की मेजबानी शुल(जर्मनी) कर रहा है।