ASI ने की आत्महत्या, इलाज के दौरान मौत, पुलिस विभाग में हड़कंप
Thursday, Nov 20, 2025-03:11 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस विभाग से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जहां इंदौर शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई ने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी। एएसआई के इस खौफनाक कदम उठाने से विभाग में हड़कंप का माहौल है। पुलिस पूरे मामले में मर्ग क़ायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के एमजी रोड थाने पर पदस्थ एएसआई घनश्याम भाटी हो कि परदेशीपुरा पुलिस लाइन में रहते थे जिन्होंने कल शाम अपने घर में ही कोई जहरीली वस्तु खा ली थीं। जहां परिजन उनको नज़दीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज़ के दौरान एएसआई भाटी ने दम तोड़ दिया।
पुलिस कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि एएसआई भाटी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे संभवतः उन्होंने बीमारी से परेशान होकर आत्म हत्या जैसा कदम उठाया है। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है।

