छतरपुर पुलिस टीम पर हमला, TI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

Tuesday, Aug 01, 2023-03:34 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गौर गांव में अपहृत युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर ईंट, गुम्मा, पत्थर फैंके। इस हमले में थाना टीआई सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौच, हमला करने का मामला सहित 5 आरोपियों पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें से 1 आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

PunjabKesari

घटना देर रात की है पुलिस ने अपहृत युवक को छुड़ा लिया है जिसमें 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। तो वहीं भारी पुलिस बल भी तैनात है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित और अपहृत किशोरी कुशवाहा को आरोपी दीपू लोधी अपने 4-5 साथियों के साथ आये और किशोरी को अगवा/उठा कर ले गए, जिसकी शिकायत करने उसकी पत्नी थाने पहुंची। जहां गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी/TI टीकाराम कुर्मी ने तत्परता दिखाते हुए देर रात 11:30 बजे पुलिस पार्टी तैयार कर मौके ओर पहुंची जहां पुलिस पर हमला कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News