अंबिकापुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश, बौद्ध मंदिर में आपत्तिजनक पंपलेट्स चस्पाएं

6/9/2022 3:29:43 PM

अंबिकापुर(जय प्रकाश एक्का): सरगुजा जिले के अंबिकापुर में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला सामने आया है। जहां मैनपाट में बौद्ध मंदिर में आपत्तिजनक पंपलेट्स चस्पा गए हैं। इस पर दलाई लामा की केंद्रीय तिब्बती राहत समिति ने पुलिस को आवेदन देकर संबंधित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

तिब्बती कैंप नंबर दो में बने बौद्ध मंदिर के बाहर गेट पर पंपलेट्स चस्पा कर दिया। लोगों ने देखा तो इसपर विरोध जताया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इधर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने शांति समिति का बैठक आयोजित की और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। वही चस्पा किए गए पोस्टर में एक धर्म को लेकर आपकी सौहार्द्र बिगाड़ने के प्रयास किया गया है जिसको लेकर पुलिस भी गंभीर है और हर पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News