kamalnath के गढ़ छिंदवाड़ा में औसत वोटिंग, बारिश ने बीच बीच में डाला खलल
Wednesday, Jul 06, 2022-07:28 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण में 50 से 52 प्रतिशत मतदान रहा। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। कई लोग अब भी मतदान केंद्रों में हैं और उनके मतदान के बाद अंतिम आंकड़ा बढ़ सकता है। ग्वालियर और भोपाल में 40 से 45 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़े का इंतजार है। वैसे, पिछले चुनावों में भी भोपाल और ग्वालियर में 56 से 58 प्रतिशत वोटिंग ही हुई थी। इसके मुकाबले अन्य नगर निगमों में मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक रहा था। यह ट्रेंड इस बार भी जारी रहने का अनुमान है।
छिंदवाड़ा में 67.49% हुई वोटिंग
वहीं कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा नगर निगम में फाइनल वोटिंग आंकड़ा 67.49% तक रहा। इस दौरान ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो गई। ईवीएम मशीनों को प्रशासन ने सील किया है। छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए हैं। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक का समय था। मतदान करने का मतदाताओ में इस बार वोटिंग करने मन लोग पहुंचे। इस दौरान सुबह और दोपहर के समय हुई बारिश ने मतदान में खलल डाला। शाम 5 बजे तक छिंदवाड़ा में फाइनल वोटिंग 67.49% रही। जबकि अमरवाड़ा नगर पालिका में 78% वोटिंग रही।