अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले रीवा में धारा 144 लागू

Friday, Nov 08, 2019-07:01 PM (IST)

रीवा(भूपेंद्र सिंह): अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे होने के कारण रीवा जिले में धारा 144 तत्काल लागू कर दी गई है। जिला कलेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदेश जारी कर कहा कि जिले की सीमाओं में विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन एवं प्रदर्शन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और सामजिक समरसता बनाए रखने की जरूरत है।

PunjabKesari

कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की मुख्य रूप से तीन मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। 10 तारीख को ईद मिलादुन्नबी के पर्व और गुरुनानक जयंती के बाद अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बैठक में शांति समिति द्वारा सभी वर्गों से अपील की गई है।

PunjabKesari

वहीं सर्वोच्च न्यालय का जो भी फैसला आए उसका सम्मान करें और किसी भी तरह सार्वजनिक प्रदर्शन न करें। जिला कलेक्टर ने बताया की इसके लिए जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। कलेक्टर ने बताया की शांति समिति द्धारा यह तय किया गया है कि 13 तारीख को शहर के मुख्य मार्गों में शांति जुलूस निकाला जाएगा जिसमें सभी प्रमुख धर्मों के धर्मगुरु सम्मिलित होंगे और लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News