रीवा में रोहित यादव की चोटी उखाड़ने की घटना पर भीम आर्मी की नाराज़गी, बड़े आंदोलन की चेतावनी

Monday, Jan 12, 2026-04:24 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रोहित यादव की चोटी उखाड़े जाने की घटना को लेकर आज़ाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की है। इस मामले को लेकर पार्टी ने इसे गंभीर जातिगत उत्पीड़न बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आज़ाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं DPSS प्रमुख दामोदर यादव मंडल ने वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित रोहित यादव से बात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। बातचीत के दौरान दामोदर यादव मंडल ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

जातिगत दबंगई पर सख्त रुख

दामोदर यादव मंडल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में किसी भी तरह की जातिगत दबंगई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों को सबक सिखाया जाएगा और उन्हें जेल भिजवाया जाएगा।

PunjabKesari

प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

इस पूरे मामले को लेकर दामोदर यादव मंडल ने रीवा के एसपी और आईजी से भी बात की है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में जल्द और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे स्वयं रीवा पहुंचेंगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि न्याय मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। घटना के बाद से ही क्षेत्र में माहौल संवेदनशील बना हुआ है और अब इस मामले ने राजनीतिक और सामाजिक तूल पकड़ना शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News