धार में भोजशाला के पास चला बुलडोजर ! हटाई गई दुकानें, पूरा दिन पूजा पाठ करने की मांग पर अड़े हिंदू संगठन

Friday, Jan 16, 2026-02:24 PM (IST)

धार : मध्य प्रदेश के धार जिले में नगर गौरव दिवस और बसंत पंचमी उत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। आयोजन को लेकर हिंदू संगठनों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इन सबके बीच सबका फोकस विवादित भोजशाला पर है। यही वजह है कि हिंदू संगठनों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर बसंत पंचमी पर निर्विघ्न पूजन-हवन सुनिश्चित करने की मांग की गई।

पूरा दिन पूजा पाठ करने की उठी मांग

धार में 17 जनवरी को हिंदू संगठनों द्वारा शहर में भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी, जबकि 23 से 26 जनवरी तक नगर गौरव दिवस के तहत विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं हिंदू संगठनों ने शुक्रवार 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर एक दिन के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड पूजा की अनुमति देने की मांग की है। बता दें कि फिलहाल विवादित भोजशाला पुरातत्व विभाग के अधीन है।

शहर भगवा रंग में सजा

आयोजनों के मद्देनजर शहर की मुख्य सड़कों और गलियों में भगवा पताकाएं, स्वागत द्वार और आकर्षक सजावट की गई है। ऐसे में पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखाई दे रहा है और उत्सव का माहौल बन गया है।

भोजशाला और मोतीबाग क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई

स्थानीय लोगों की आपत्ति और हिंदू संगठनों की मांग के बाद भोजशाला और मोतीबाग चौक क्षेत्र में प्रस्तावित धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। यहां लगने वाली साप्ताहिक हाट और अस्थायी दुकानों को खाली करा दिया गया। नगर पालिका की टीम ने दोपहर में जेसीबी की मदद से एक दुकान हटाई, वहीं कई गुमटियों को भी हटाकर क्षेत्र को पूरी तरह साफ किया गया।

आदर्श रोड से हटाई गई फुटपाथ दुकानें

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए घोड़ा चौपाटी से त्रिमूर्ति चौराहे के बीच आदर्श रोड पर लंबे समय से लग रही फुटपाथ की सब्जी और फल की दुकानों को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है। दुकानदारों को एक दिन पहले चेतावनी दी गई थी लेकिन लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर गुरुवार को कार्रवाई की गई।

किला मैदान के पास अस्थायी व्यवस्था, दुकानदार नहीं पहुंचे

फुटपाथ से हटाए गए सब्जी विक्रेताओं को किला मैदान के पास अस्थायी रूप से दुकान लगाने की जगह बताई गई थी। लेकिन विरोध के चलते यह सफल नहीं हो पाया था। गुरुवार को सड़क से हटाए जाने के बाद भी दुकानदारों को नई जगह दुकान लगाने को कहा गया था लेकिन कोई भी दुकानदार वहीं नहीं पहुंचा।

वहीं आयोजन के दौरान शहर के चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। प्रशासन का कहना है कि आयोजनों के दौरान शहर की सुरक्षा, यातायात और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के 300 मीटर के दायरे को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News