गुना में नानाखेड़ी पुलिया से गुमठी के साथ बह गया बबलू, 2 दिन से लापता, परिजनों ने किया चक्काजाम

Friday, Aug 01, 2025-11:58 AM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना में लोगों ने नानाखेड़ी-हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि 2 दिन से एक युवक लापता है। जिसकी पहचान बबलू कुशवाह निवासी नानाखेड़ी के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिनों से लापता है। बताया जा रहा है कि बबलू की गुमठी भी बाढ़ में बह गई है। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा गुमठी हटाने का दबाव बनाया जा रहा था और अब जब बबलू लापता है, तो पुलिस उसकी तलाश में गंभीरता नहीं दिखा रही है। 

परिजनों को आशंका है कि बबलू हाल ही में गुना में आई बाढ़ में बह गया है। बबलू की मां ने चक्काजाम के दौरान कहा कि अगर जिला प्रशासन उनके बेटे को जिंदा या मृत अवस्था में नहीं सौंपता, तो वे आंदोलन जारी रखेंगे। प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि होमगार्ड और पुलिस की टीमें लगातार बबलू की तलाश कर रही हैं। 

PunjabKesariउन्होंने 2 से 3 दिनों में बबलू को ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। बता दें कि नानाखेड़ी से गोपालपुरा जाने वाला मार्ग बारिश के दौरान बेहद खतरनाक हो जाता है। बीते तीन दिनों में इस इलाके में दो लोग पानी में बह चुके हैं, जिनकी मौत हो गई। पिछले सालों में भी इस क्षेत्र में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News