मंडला में बारिश का कहर, नदी नाले उफान पर, बह गई पुलिया

Monday, Jul 28, 2025-10:34 AM (IST)

मंडला। (अरविंद सोनी): मध्य प्रदेश के मंडला जिले में लगभग एक सप्ताह की राहत के बाद बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। पिछले 2,3 दिनों से लगातार तेज  बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नर्मदा नदी सहित कई नदियां उफान पर चल रही हैं, इसके चलते सर्री से बम्हनी के बीच नाले पर बनी पुलिया बह गई जिससे आवागमन बाधित हुआ है। 

PunjabKesariमुसलाधार बारिश के चलते मुख्य मार्ग की पुलिया बह जाने से लोगों का आना-जाना बंद हो गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बिछुवा से पढ़ने जाने वाले विद्यार्थी भी स्कूल नहीं पहुच पा रहे हैं, मुसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं।

पुलिया की डिज़ाइन और निर्माण में खामियों के कारण यह बह गई। पुलिया बह जाने से लोगों का आना-जाना बंद हो गया है। लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News