गोपाल भार्गव को मिला बाबूलाल का समर्थन, कहा- सभी को टिकट मांगने का अधिकार है

Sunday, Mar 17, 2019-02:42 PM (IST)

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल गौर ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेताओं के परिजनों को टिकट दिए जाने वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि सबको टिकट मांगने का अधिकार है। इस बार भी मोदी लहर का प्रभाव है, लेकिन पहले से कम है। ऐसे में उम्मीदवार ही अहम होंगे। अपनी दावेदारी पेश करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए टिकट मांग रहा हूं। इस दौरान कांग्रेस से टिकट का ऑफर मिलने के सवाल पर चुप्पी साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ बातों में खामोशी ही बेहतर होती है।

PunjabKesari

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट को लेकर हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में एक बार फिर परिवारवाद की आवाज सुनाई दी। इस बैठक में कई नेताओं ने अपने बेटे और बेटियों के लिए टिकट की मांग रखी थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी मौसम सिंह के लिए बालाघाट तो नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सागर से अपने बेटे अभिषेक भार्गव के नाम की पैरवी कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News