बागेश्वर धाम सरकार बोले- हमें हिंदू राष्ट्र कागजों पर नहीं, लोगों के दिलों पर चाहिए!
Saturday, Oct 04, 2025-02:52 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): बागेश्वर धाम सरकार ने कहा है कि वो संपूर्ण भारत में हिंदुओं को एक करने के लिए फिर से यात्रा निकाल रहे हैं। दिल्ली से वृंदावन तक की 150 किलोमीटर 10 दिवसीय पद यात्रा की जाएगी । ये यात्रा 7 नवंवर से 16 नवंबर तक होगी। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि हम पूरे देश में ऐसी यात्राओं करते रहेंगे और हिंदूओं को जगाते रहेंगे। हमें हिंदू राष्ट्र कागजों पर नहीं लोगों के दिलों पर चाहिए।