शिवपुरी में नहीं चलने देंगे फिल्म पठान: बजरंग दल

Monday, Dec 19, 2022-05:59 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान (pathan) का मध्य प्रदेश में विरोध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के विरोध में शिवपुरी में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। जिसमें विहिप, बजरंग दल (bajrang dal) समेत अन्य हिंदू संगठनों ने शिवपुरी शहर के माधव चौक पर पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। 

हिंदूओं की आस्था पर कुठारघात है फिल्म पठान 

शिवपुरी में बजरंग दल के सदस्य नरेश ओझा ने कहा कि हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने के लिए कई तरह के हथकंडे इन दिनों फिल्म कलाकारों द्वारा बनाए जा रहे हैं। उन्हीं हथकंडों में एक तरीका फिर से पठान फिल्म में इजाद किया गया है। जिसमें हीरोइन को बिकनी पहने भगवा के साथ दिखाया है, जो निंदनीय है और हिंदू धर्म की आस्था पर चोट है। इसलिए हम सभी चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर यह फिल्म शिवपुरी में ना तो रिलीज हो और ना ही इसका प्रदर्शन कोई फिल्म थिएटर में हो। अन्यथा हम सभी विरोध में उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

चौराहे पर फिल्म के खिलाफ नारेबाजी 

यह चेतावनी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहर के माधव चौक चौराहे पर रविवार दोपहर आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन और आंदोलन के दौरान सामने आए। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नरेश ओझा और उपेंद्र यादव के साथ विनोद पुरी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि हिंदू धर्म (hindu religion) की भावनाओं के साथ कब तक फिल्मकार खिलवाड़ करते रहेंगे। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

थिएटर से दूर रहे 'फिल्म': बजरंग दल

सीधी-सीधी चेतावनी हम सरकार को और फिल्म थिएटर चलाने वालों को देते हैं कि यदि उन्होंने अपने थिएटर में इस फिल्म का प्रदर्शन किया तो फिर हम सबको विरोध प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ेगा। किसी भी धर्म की मर्यादा के खिलाफ कुछ भी प्रदर्शन होना श्रेष्ठ नहीं है। ऐसे में हिंदू धर्म की संस्कृति का मजाक उड़ाना, हम किस तरह से बर्दाश्त कर सकेंगे।

फिल्म को नहीं होने देंगे रिलीज 

जिस ढंग से फिल्म में हिंदू भावनाओं को भड़काने के प्रयोग किए गए हैं, वह निंदनीय और अक्षमय है। इसलिए हम सब की मांग है कि किसी भी स्तर पर शिवपुरी जिले में इस फिल्म का प्रदर्शन ना हो और यदि किसी ने उद्दंडता की ओर उनका प्रदर्शन करने का प्रयास किया तो फिर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मिलकर आंदोलन करने मजबूर होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News