नरोत्तम मिश्रा पर अभद्र टिप्पणी से भड़का बजरंग दल, फूल सिंह बरैया का पुतला दहन कर जमकर की नारेबाजी

Tuesday, Jul 04, 2023-06:00 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेताओं के बोल भी बिगड़ने लगे हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एक सभा में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही नरोत्तम मिश्रा के समर्थकों और बजरंग सेना के पदाधिकारियों में भी काफी रोष है।

PunjabKesari

इसी को लेकर आज इंदौर में बजरंग सेना द्वारा फूल सिंह बरैया का पुतला दहन किया गया और बरैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके साथ ही बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने फूल सिंह बरैया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

PunjabKesari

बजरंग सेना के महासचिव अजय दुबे ने बताया कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सभी में रोष है। इसके साथ ही जिला प्रशासन को लेकर भी फूलसिंह बरैया का बयान निंदनीय है। इसलिए बजरंग सेना ने फूलसिंह बरैया के खिलाफ सरकार और प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यवाही की मांग को लेकर बजरंग सेना द्वारा पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा गया है।बहरहाल चुनाव के मद्देनजर कोई भी पार्टी का नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहा है और विवादित टिप्पणियां कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News