खरगोन में निकाली गई बाल कांवड़ यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

Sunday, Aug 11, 2024-12:48 PM (IST)

खरगोन। (अशोक गुप्ता): यूं तो श्रावण माह में कावड़ियों के जत्थे जगह - जगह शिवालयों में लंबी - लंबी यात्रा कर भगवान भोले नाथ का जल अभिषेक कर अपनी श्रद्धा अनुसार भोले नाथ का गुणगान करते हैं, वहीं लगातार दूसरे वर्ष श्रद्धा और आस्था को मन में लिए छोटे बालकों द्वारा जिले के सेगांव नगर में बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। सकल हिंदू समाज के द्वारा आयोजित इस बाल कावड़ यात्रा में चार-पांच साल से लेकर 10 साल के बच्चे शामिल हुए, बाल कांवड़ यात्रा क्षेत्र प्रसिद्ध देवी लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई अति प्राचीन शिव टेकड़ी महादेव पर समाप्त हुई।

PunjabKesari
 लगभग 2 किलोमीटर कांवड़ यात्रा में नागरिकों द्वारा सत्कार कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया। कांवड़ यात्रा समापन पश्चात शिव जी का बालकों द्वारा जलाभिषेक कर प्रसादी वितरण की गई। सकल हिन्दू समाज के आंनद पाटीदार द्वारा बताया गया कि बच्चों में संस्कार ओर बौद्धिक विकास हो सके वह धर्म के प्रति जागरूक होकर धर्म को लेकर चलें अपनो से बड़ो का आदर करें। बाल कांवड़ यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News