BJP में जाने की अटकलों के बीच विधायक अनुभा मुंजारे ने जारी किया वीडियो, कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात

Monday, Feb 19, 2024-03:39 PM (IST)

बालाघाट(हरीश लिलहरे): कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके पुत्र और तमाम कांग्रेसी विधायकों का भाजपा में शामिल होने की सियासी सरगर्मी चल रही है। इसी बीच बालाघाट विधानसभा सीट की तेज तर्रार विधायक अनुभा मुंजारे ने वीडियो जारी कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। गौरतलब रहे कि बालाघाट जिले की 6 विधानसभा सीट की 4 सीटों पर कांग्रेस के विधायक है और इनके भी भाजपा में शामिल होने की कयास लगाए जा रहे थे।

PunjabKesari

सियासी घमासान के बीच बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने वीडियो जारी करके बताया है कि कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के बाद क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में पार्टी और जनता का मान सम्मान रखते हुए वह कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है और रहेगी, साथ ही पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई विधायकों के भाजपा में शामिल होने की बात और यहां तक कि खुद के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को अफवाह बताते हुए कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े होने का भरोसा जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News