National Herald Case: भाजपा कार्यालय का घेराव, कांग्रेस-पुलिस झड़प में विधायक सड़क पर गिरे

Thursday, Dec 18, 2025-05:51 PM (IST)

धमतरी। (हेमंत पाल); छत्तीसगढ़ के धमतरी में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। रैली के रूप में पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भाजपा कार्यालय से करीब 50 मीटर पहले 12 फीट ऊंचे बैरिकेड लगाकर रोक दिया, जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई।

PunjabKesariघेराव के दौरान धक्का-मुक्की में विधायक अम्बिका मरकाम और पूर्व विधायक लेखराम साहू का पैर पोस्टर में फंस गया, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। घटना में उन्हें हल्की चोटें आई हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में दर्ज एफआईआर को अदालत ने खारिज कर दिया है। उनके मुताबिक, ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज प्रकरण को कोर्ट से क्लीन चिट मिलना “सत्य की जीत” है। इसी के विरोध-प्रदर्शन में भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News