बालाघाट पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Saturday, Feb 01, 2025-05:57 PM (IST)

बालाघाट। (हरीश कुमार): मध्य प्रदेश की बालाघाट पुलिस ने जिले के तीन थाना क्षेत्र में हुई 6 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है और घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकारी है। गिरफ्तार 7 आरोपियों से कुल 8 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।

 जिस में सोने चांदी के जेवरात और चांदी के बर्तन शामिल हैं। यह चोरी थाना बिरसा, मलाजखण्ड एवं बैहर थाना क्षेत्र में की गई थीं। जहां प्रकरण में राकेश कुसरे, अशोक धुर्वे एवं कुंदन मरकाम घटना के मास्टरमाइंड थे। इन चोरियों का खुलासा करने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

PunjabKesari जिसको लेकर पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े और 50 से अधिक जेल से रिहा हुए आरोपी, निगरानी बदमाश एवं संदिग्धों से पूछताछ करनी पड़ी। वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़े गए आरोपियों द्वारा सूने मकानों की रैकी करवाई जाती थी, और फिर घटना को अंजाम दिया जाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News