बलौदाबाजार: ट्रक और पिकअप की जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत, 25 घायल
Monday, May 15, 2023-11:56 AM (IST)

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें 1 बच्चे और 5 महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई व 20-25 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जिले के गोडा पुलिया के पास ट्रक और पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई। सभी लोग छठी कार्यक्रम से पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे रहे थे तभी रास्ते में ट्रक से टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार भेजा गया।