MP के इस वाटरफॉल में नहाने पर लगा प्रतिबंध, दर्ज हो सकती है FIR, जानिए क्यों

Tuesday, Jul 25, 2023-08:17 PM (IST)

बुधनी(अमित शर्मा): बुधनी के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरगढ़ वाटरफॉल में पिछले दिनों हुए हादसों को गंभीरता से संज्ञान में लेकर आज वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग बुधनी के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि ऐसे सभी जलप्रपात जहां पूर्व में हादसे हो चुके हैं, उन जगहों को फेसिंग कर प्रतिबंध लगाया जाएगा। वहीं प्रशासन की मनाही के बावजूद कोई पाया जाता है तो उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी यानि एफआईआर दर्ज की जाएगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि विगत दिनों बुधनी के शाहगंज के पास स्थित अमरगढ़ वाटरफॉल में रविवार को एक 29 वर्षीय युवक डूब गया था। जिसकी वन विभाग की टीम स्थानीय गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने से कल रेस्क्यू खत्म किया गया था सुबह से फिर रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन डूबा युवक नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है।

PunjabKesari

बता दे अमरगढ़ वाटर फाल घने जंगल में स्थित है। जहां पर आए दिन लापरवाही से नहाने के दौरान घटनाएं हो रही है, वन विभाग की तरफ से खटपुरा के पास ही अमरगढ़ झरने की ओर जाने के लिए प्रतिबंध का बोर्ड लगाया गया किंतु लोग जोखिम उठाकर झरना देखने व नहाने पहुंचते हैं। रविवार को भी सैकड़ों लोग अमरगढ़ झरना पहुंचे। दोपहर में छलांग लगाने के दौरान नर्मदापुरम का युवक डूब गया।

PunjabKesari

इस मामले में रेंजर महिपाल सिंह ने बताया नर्मदापुरम के एक युवक के डूबने की जानकारी मिली थी जिसका नाम शिवकांत यादव है। चौकीदार व स्थानीय गोताखोरों के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा। वहीं प्रशासन द्वारा बार बार समझाइश देने के बाद भी लोग झरना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

वही बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने कहा है कि पूर्व में भी हमारे द्वारा प्रतिबंधात्मक बोर्ड लगा दिए गए थे, वही अब झरना एवं जलप्रपात के चारों और तार फेंसिंग कराई जाएगी और अगर कोई पहुंचता है तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News