गो तस्करी के आरोप में एक शख्स की पिटाई, एक गिरफ्तार

Monday, Jul 22, 2019-12:54 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला कटनी से सामने आया है। यहां रविवार को गोवंश के तस्कर आरोप में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। लोगों की पिटाई से युवक को काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले की जांच जारी है।

PunjabKesari

एएसपी संदीप मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने 30 गोवंश को ले जा रहे ट्रक को कब्जे में लिया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम इसकी पूरी जांच करेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि, कुछ दिन पहले मोर चोरी के आरोप में भी एक व्यक्ति को भीड़ ने इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नीमच जिले के मनासा तहसील के कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत गांव लसूड़िया आतरी गांव में हुई जहां भीड़ ने मोर चोरी के आरोप में एक शख्स की इतनी पिटाई की उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News