अस्पतालों में नहीं मिल रहे बैड, मरीज घरों में लगवा रहे ऑक्सीजन, खाली सिलेंडर भरवाने को भटक रहे परिजन

4/19/2021 1:52:44 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। आलम यह है कि लोग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए भटक रहे है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग अपने घरों में ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने को मजबूर हैं।

PunjabKesari

छिंदवाड़ा शहर के निवासी संजय पटेल ने बताया कि उनके पिताजी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, ऐसे में उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। संजय ने बताया कि जिले में न ही सरकारी अस्पताल में और न ही प्राइवेट अस्पतालों में बेड हैं, जिसके बाद मजबूरन उन्होंने दो ऑक्सीजन सिलेंडर बाजार से खरीदे थे लेकिन अब वह खाली हो गए है। शहर में ऑक्सीजन न मिलने के कारण वह सिलेंडरों को भराने के लिए भटक रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News