MYH में 100 बेड कोविड मरीजों और चाचा नेहरू अस्पताल में 20 बिस्तर संक्रमित बच्चों के लिए आरक्षित

5/1/2021 3:21:08 PM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार बिस्तरों की संख्या बढ़ाने को लेकर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य चाचा नेहरू अस्पताल और एम वाय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कुछ वार्ड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित करने पर चर्चा की। इसके साथ ही मंत्री सिलावट ने एमवाय अस्पताल में 100 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए और चाचा नेहरू अस्पताल में 20 बिस्तर संक्रमित बच्चों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री सिलावट द्वारा अगले सप्ताह तक इन अस्पतालों में ही कोरोना से बंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।

PunjabKesari

वही एमवाय अस्पताल को कोविड अस्पताल की श्रेणी में शामिल करने पर बेरुखी दिखा रहे। प्रबंधन को लेकर मंत्री सिलावट से बात की गई, तो उनका कहना था कि किसी भी कार्य को करना है कुछ परेशानियां आती है इसलिए इस कार्य में विलंब होता है। लेकिन सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद अधिकारियों को सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जल्दी दोनों ही अस्पतालों में कोरोना संबंधी इलाज शुरू कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News