MP में टीबी के सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में, इस वजह से बढ़ रही संख्या

5/16/2024 6:50:06 PM

भोपाल (विनीत पाठक):  पिछले तीन सालों से राजधानी भोपाल में टीबी के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि भोपाल में दूसरे जिलों के लोग भी जांच कराने के लिए आते हैं। दूसरी बात यह है कि टीबी के नए मरीजों की पहचान के लिए जांचें अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा की जाती हैं। अनुमान के अनुसार प्रति लाख आबादी पर टीबी के 216 मरीज होते हैं, लेकिन हकीकत इससे दोगुने मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में साफ है कि कई जिलों में जांचों की संख्या कम होने की वजह से नए मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है।

PunjabKesari

क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज वर्मा की माने तो उन्होंने कहा कि पहले जांच का दायरा बहुत कम था। अब जांच का दायरा बढ़ा है तो क्षय रोगियों की संख्या भी बढ़ी है। पहले भी ये बीमारी होती थी लेकिन उनकी सही जांच नहीं होने से पता नहीं चल पाता है।

PunjabKesari

डॉ वर्मा ने कहा कि अब नई तकनीकि आने से इलाज भी आसान हुआ है। स्मोकिंग करने वाले खदान पर काम करने वाले मजदूर शुगर रोगी या जिनको 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी है। उनकी भी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News