बैतूल : 12वीं की छात्राओं की किडनैपिंग केस में आया नया मोड़, CCTV देख पुलिस के उड़े होश

Friday, Oct 18, 2024-07:10 PM (IST)

बैतूल (विनोद पातरिया) : बैतूल जिले में हाल ही में स्कूल जाने वाली दो छात्राओं को नशीले पदार्थ से बेहोश कर बाइक से अगवा करने की घटना सामने आई थी। पुलिस जिसे अब तक किडनैपिंग का केस समझ कर जांच कर रही थी इस मामले में एक ट्विस्ट आया है। सीसीटीवी का फुटेज देखकर पुलिस और परिजन हैरान है। अब पुलिस नए सिरे से केस को सुलझाने में लग गई है।

PunjabKesari

ये था मामला

एएसपी कमला जोशी के मुताबिक, बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर की छात्राएं कंचन और अंकिता बैतूल बाजार कन्या स्कूल में कक्षा 12 वीं में पढ़ती है। वे शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल से पैदल बैतूल-नागपुर हाइवे पर आ रहीं थीं। जिन्हें स्कूल जाते वक्त बेहोशी की दवा डालकर अगवा करने का प्रयास किया गया था। बताया गया था कि छात्राओं को रास्ते में जब अनहोनी का अहसास हुआ तो वे चलती बाइक से कूद गईं। राहगीरों ने उन्हें घायल पड़ा देखा तो रास्ते से गुजर रही एंबुलेंस को रोककर उनका प्राथमिक उपचार कराया। छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

PunjabKesari

CCTV फुटेज से मामले में आया ट्विस्ट

पुलिस को एक ढाबे से मिले सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ है कि मामला जबरदस्ती किडनैपिंग का नहीं है। बल्कि दोनों लड़कियां अपनी मर्जी से बाइक पर बैठकर गई थीं। पाउडर फेंकने जैसा भी कुछ सीसीटीवी में नज़र नहीं आया। युवक कौन था इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है। लड़कियां चलती बाइक से कूदी थी लेकिन क्यों ये भी अब तक साफ नहीं हुआ है। जबकि लड़कियों ने सुबह पाउडर से बेहोश होने और अपहरण की बात बताई थी। पुलिस ने अब नए सिरे से मामले की तफ्तीश शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News