बैतूल पुलिस की बड़ी सफलता, 2025 में 159 गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को सकुशल परिजनों को लौटाया
Thursday, Jan 08, 2026-08:46 PM (IST)
बैतूल (राम किशोर पवार) : बैतूल जिले की पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान बैतूल जिले में गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
विशेष टीम का गठन एवं निगरानी
गुम नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षित दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। अभियान का पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी द्वारा किया गया। समस्त अनुभागों के एसडीओपी के सतत मार्गदर्शन में संबंधित थानों एवं पुलिस स्टाफ द्वारा कार्यवाही की गई।
वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियां
वर्ष 2025 में कुल 159 गुम नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया गया। बालिकाओं को देश के विभिन्न राज्यों एवं मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से खोजकर सुरक्षित रूप से बैतूल लाया गया।
मध्यप्रदेश के जिलों से दस्तयाबी
बैतूल (विभिन्न थाना क्षेत्र) – 128
भोपाल – 04
छिंदवाड़ा – 04
इंदौर – 02
उज्जैन – 02
नर्मदापुरम – 02
सीधी – 01
शाजापुर – 01
अन्य राज्यों से दस्तयाबी
महाराष्ट्र
नासिक – 01
नागपुर – 02
औरंगाबाद – 01
अमरावती – 01
पुणे – 02
इसके अतिरिक्त बालिकाएं गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान आदि राज्यों से भी दस्तयाब की गईं।

