लोकसभा चुनाव से पहले भिंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 80 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

3/20/2024 6:36:37 PM

भिंड(देवेश चतुर्वेदी): आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए भिंड पुलिस एक्टिव नजर आ रही है। इसके लिए जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में एक बडी सफलता मिली है। लोकसभा चुनाव अन्तर्गत थाना फूप पर अन्तर्राज्जीय बॉर्डर नाका बरही बनाया गया है। जिस पर लगातार पुलिस टीम द्वारा चेंकिग की जा रही है। उक्त नाके पर एक संदिग्ध व्यक्ति जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी थाना फूप द्वारा पुलिस टीम को सक्रिय किया गया एवं नाके पर चैकिंग लगाई गई तभी उक्त संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिए हुए इटावा तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया।

PunjabKesari

पुलिस टीम की चेकिंग को देख उक्त व्यक्ति भागने लगा तो वह हड़बड़ाहट में गिर गया। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया तथा हाथ में लिए थैले की तलाशी लेने पर उसके अन्दर 04 पैकेट अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के रखे हुए मिले जिनका कुल वजन 818 ग्राम बरामद किया गया जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 80 लाख रुपये है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना फूप में अपराध एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News