ब्रांडेड कपड़े और जूते के शौक के लिए युवक बन गया चोर, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Wednesday, Jan 15, 2025-07:18 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बगसावनिया पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो ब्रांडेड कपड़े और जूते का शौकीन है। पुलिस ने बतया की आरोपी ब्रांडेड कपड़े और जूते चुराकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस को आरोपी के पास से ब्रांडेड जूते भी मिले है। पुलिस के मुताबिक घर बालों को चोरी करने का शक न हो इसलिए न्यू मार्केट में प्लाजो और कुर्सियां  बेचा करता था।

PunjabKesariवह सूने मकान में पहले रेकी करता फिर चोरी करता था। उन घरों में जाकर आरोपी अपने साइज के कपड़े,जूते ढूंढता था। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया, 90 सीसीटीवी कैमरा की मदद से नकबजन आरोपी के पास पुलिस पहुंची, पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख चालीस हज़ार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी नवीन सोलंकी उर्फ़  बच्चा पर पूर्व में भी चोरी के 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News