भोपाल रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, कई लोग घायल

Thursday, Feb 13, 2020-11:37 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ब्रिज का स्लैब अचानकर गिर गया। इस हादसे से स्लैब के नीचे खड़े यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। मलबे के नीचे दबने से कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने घायलों को ऑटो और एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। रेलवे और प्रशासन फौरन राहत कार्य में जुट गया है। साथ ही इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ब्रिज के शेड निर्माण का काम चल रहा था। हादसा आज सुबह तकरीबन 9 बजे हुआ। 

PunjabKesari

घटना के लेकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं। अधिकारी प्रथमदृष्टया अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रहें हैं। वहीं हादसे को लेकर लोगों में रोष है। पुलिस भीड़ को समझाइस दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News