छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर, बाइक को भी चपेट में लिया, 5 की मौत

Friday, Mar 10, 2023-04:07 PM (IST)

भानुप्रतापपुर(लीलाधर निर्मलकर): भानुप्रतापपुर से दिल्ली राजहरा मार्ग पर मरकाटोला के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर बाइक, कार एवं ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीसी 1705 आयरन भरकर भानूप्रतापपुर से बालोद की ओर जा रहा था इसी दौरान डौंडी से भानुप्रतापपुर आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसी बीच कार ने एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना ग्रस्त कार सीजी 04एचसी 0813 में कुल चार लोग थे सवार थे। चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा डोंडी थाना क्षेत्र के पिच्छेटोला गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा कि हादसे के बाद कार रोड किनारे लगे रेलिंग से टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही। मृतकों में 5 पुरुष और एक 13 साल की लड़की शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News