Jabalpur: मानेगांव में बड़ा हादसा, महाकाल स्टोन क्रेशर में रैंप की दीवार ढहने से 2 मजदूरों की मौत, 1 घायल

Wednesday, Jan 18, 2023-03:18 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के मानेगांव स्थित महाकाल स्टोन क्रेशर में बन रहे ‘वाहन रैंप’ की निर्माणाधीन दीवार एकाएक ढह गई, जिसमें 3 मजदूर दब गए। दीवार गिरने के बाद क्रेशर सहित आसपास के क्रेशरों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

PunjabKesari

सूचना पर पहुंची बरगी पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए मलबे में दबे तीनों लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकला, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। एक घायल मजदूर को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं बरगी थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया कि मानेगांव स्थित महाकाल स्टोन क्रेशर में कुछ दिन पहले दीवार का निर्माण कराया गया था। 18 जनवरी को क्रेशर में मजदूर कार्य कर रहे थे, इसी दौरान नवनिर्मित दीवार एकाएक गिरी, जिसमें 3 मजदूर नारायण कोल 45 साल, दशरथ बरकड़े 30 साल एवं गिरधारी लाल 55 साल दब गए। हादसे में नारायण एवं दशरथ की मौके पर मौत हो गई है। गिरधारी का उपचार मेडिकल अस्पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News