मातम में बदल गई शादी की खुशियां, बारात आते ही ट्रक ने लड़की के भाई को कुचला
Thursday, May 01, 2025-02:06 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सड़क हादसे में दुल्हन के भाई की मौत हो गई। लड़की के घर बारात आते ही दुल्हन के भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने ट्रक में आग लगा दी। हादसे के बाद मौके पर घंटों जाम के हालात रहे। आपको बता दें कि यह घटना जबलपुर के थाना कटंगी के संग्रामपुर पुलिस चौकी की है।
जहां लड़की के भाई सौरभ को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर से शादी की तैयारी हो चुकी घर में मातम पसर गया। वहीं घटना के बाद परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। किसी को नहीं पता था की बहन की शादी की खुशियों के बीच भाई की मौत हो जाएगी।
इस घटना के बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए और ट्रक को आग लगा दी। ट्रक में आग लगते ही सागर- दमोह और जबलपुर को जोड़ने वाली सड़क पर जाम लग गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले जाम खुलवाया और फिर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।