दमोह कांड के बाद बड़ी कार्रवाई, एक्शन मोड में स्वास्थ्य विभाग, चार क्लीनिक सील

Saturday, Apr 12, 2025-04:15 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान); दमोह कांड के बाद भोपाल में स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। भोपाल में चार क्लीनिक को सील कर दिया गया है। जिन क्लीनिक को सील किया है, उनमें होशंगाबाद रोड़ का तथास्तु डेंटल क्लीनिक, ई-2 अरेरा कॉलोनी का स्किन स्माइल क्लीनिक, कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक,और ई-4 स्थिति एस्थेटिक वर्ल्ड शामिल है। 

स्किन क्लीनिक से कई दवाइयां भी बरामद की गई हैं... भोपाल CMHO प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। 

PunjabKesariग्रामीण क्षेत्रों में भी जो झोला छाप डॉक्टर क्लीनिक संचालित कर रहे हैं उनपर कार्रवाई होगी, जिनके पास डिग्री नहीं है और क्लीनिक संचालित कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी, हॉस्पिटल में जो स्टाफ है उनके डिग्री की भी जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News