धर्मांतरण को लेकर जशपुर में बड़ी कार्रवाई, एक फादर, तीन पास्टर समेत चार लोगों पर FIR

Tuesday, Dec 21, 2021-04:15 PM (IST)

जशपुर(योगेश यादव): छत्तीसगढ़ के  जशपुर में धर्मान्तरण को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। धर्मान्तरण के आरोप में पुलिस ने एक फादर, तीन पास्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग भोले भाले आदिवासियों को अपने चंगुल में फंसाकर धर्मांतरण करवा रहे थे। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968, की धारा 4, के तहत कार्रवाई की गई है।

मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पसिया के सुखबासुपारा का है। जहां दो दिनों से ईसाई मिशनरियों ने दिलीप कुमार नाम के व्यक्ति के घर में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने नागवंशी जाति के लोगों को बरगला कर पवित्र बाईबल पुस्तक का प्रयर्चन करवा रहे थे और  धर्म परिवर्तन कराने का कार्य कर रहे थे। जब इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पर पुलिस को कर दी। पुलिस ने मौके पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News