नवविवाहिता को एसिड पिलाने मामले में बड़ी कार्रवाई, ASI सस्पेंड, लाइन अटैच हुए थाना प्रभारी

Thursday, Jul 22, 2021-12:48 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में नवविवाहिता को ससुराल जनों द्वारा एसिड पिलाये जाने का मामला लगातार तूल पकड़े हुए हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी सवाल उठाए है। इसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वाले थाने के जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन लिया जा रहा है।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी केस को इन्वेस्टिगेट कर रहे डबरा थाने के ASI को सस्पेंड किया है। वहीं डबरा थाना प्रभारी विनायक शुक्ला को पुलिस लाइन अटैच किया है। मामले को लेकर एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला
डबरा के रामगढ़ इलाके में दहेज लोभी आरोपी वीरेंद्र जाटव ने अपनी पत्नी को अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे एसिड पिला  दिया था। पीड़ित महिला का इलाज दिल्ली के आसपास में जारी है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में सियासत भी जमकर हो रहीं हैं। विपक्ष ने भी मामले पर सवाल उठाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News