इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 7 पिस्टल और 588 बैरल के साथ 1 सिकलीगर गिरफ्तार

5/10/2022 7:22:02 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की क्राइम ब्रांच ने बुहरानपुर के सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 देसी पिस्टल और 588 बैरल बरामद की। आरोपी इंदौर में भमोरी की एक लेथ मशीन के मालिक के पास बैरल लेने आया था। लेथ मशीन पर पिस्टल की बैरल बनाकर देने वाले दो आरोपी फरार हो गए। फरार आरोपी सिकलीगरों से आर्डर लेकर बैरल बनाते थे और सप्लाई करते थे। 3 साल में यह लोग सिकलीगरों को 15 हजार से अधिक बैरल बनाकर भेज चुके हैं। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। खास बात यह कि पुलिस को पहली बार बैरल बनाने वालों का पता चला है।

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक सिकलीगर इंदौर में पिस्टल में लगने वाली बैरल खरीदने आया है सूचना पर टीम को भेजा गया जिससे बुहरानपुर के सिकलीगर अकाल सिंह को गिरफ्तार किया उसके पास से 7 देसी पिस्टल और 588 बैरल मिली आरोपी से पता चला है कि वह इंदौर में भमोरी क्षेत्र स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग के प्रेमचंद और कृष्णा से आर्डर पर बैरल बनवा कर ले जाता है और उसका उपयोग कर देती पिस्टल बनाने में करता था इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां छापा मारा और पाइप अन्य औजार जप्त किये  है लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए उसकी तलाश में टीम छापे मार रही है ,वही अब तक की जांच में पता चला है कि यह लोग लगभग 3 साल से लेथ मशीन पर बैरल बनाने का काम कर रहे हैं और 15000 से अधिक बैरल बनाकर भेज चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News