बड़ी लापरवाही, कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक में कर रहा था मरीजों का इलाज, और फिर...
Tuesday, May 04, 2021-10:46 PM (IST)

बड़वानी (संदीप कुशवाहा): एक तरफ तो प्रदेश में कोरोना से हाल बेहाल हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ डॉक्टर भी अपने पद का गलत इस्तेमाल उठा रहे हैं। मामला बड़वानी से सामने आया है, जहां कोरोना पॉजिटिव शासकीय डॉक्टर मुकेश चौहान जो कि शासकीय कोविड सेंटर आशाग्राम पर पदस्थ था, पॉजिटिव आने के बाद छुट्टी लेकर निजी क्लीनिक ओर हॉस्पिटल पर मरीजों का इलाज कर रहा था। जिसके बाद SDM सहित पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्लीनिक को सील कर दिया।
दरअसल सरकारी हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद छुट्टी लेकर होम आइसोलेट हो गया और, लेकिन वह अपने निजी क्लीनिक पर मरीजों का इलाज करने लगा। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम घनश्याम धनगर सहित पुलिस टीम डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंची और डॉक्टर को फटकार लगाते हुए क्लीनिक को सील कर दिया। साथ ही क्लीनिक में मौजूद दवाइयों को जब्त कर वहां जांच के लिए मरीजों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। डॉक्टर के घर पर प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर लगाये जाना वाला स्टीकर भी चस्पा किया है। बावजूद इसके डॉक्टर अपनी मनमानी करते हुए मरीजों का इलाज कर रहा था। इतना ही नहीं, इस डॉक्टर द्वारा ओम साईंराम हॉस्पिटल और डे केयर सेंटर नामक अस्पताल संचालित किया जा रहा था, जहां पर 8 मरीज भर्ती थे। जिसमें से कुछ कोरोना पाजिटिव थे और कुछ सस्पेक्टेड थे। जिसके बाद एसडीएम ने जहां क्लीनिक को सील कर दिया है। वहीं अस्पताल संबंधित दस्तावेज जब डॉक्टर से मांगे गए तो वह भी डॉक्टर द्वारा उपलब्ध नहीं कराये गये। फिलहाल क्लीनिक को सील किया गया है, व विस्तृत जांच के बाद कल आगामी कार्रवाई की जाएगी।