किसानों के लिए बड़ी खबर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट

Tuesday, Dec 23, 2025-06:43 PM (IST)

बुरहानपुर (राजू सिंह) : मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है। प्रदेश मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत “वेदर इंफॉर्मेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम” की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय को लेकर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि यह फैसला मौसम आधारित फसल बीमा को प्रभावी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे खासकर बुरहानपुर जिले के केला और उद्यानिकी किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

PunjabKesari

बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक तहसील स्तर पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और ग्राम पंचायत स्तर पर स्वचालित वर्षा मापक यंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए मंत्रिपरिषद द्वारा करीब 434 करोड़ 58 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस प्रणाली से मौसम का सटीक और वैज्ञानिक आंकलन संभव होगा, जिससे फसल क्षति का वास्तविक आकलन कर किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से फसल बीमा का लाभ मिल सकेगा।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और बीमा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने तक राजस्व और उद्यानिकी विभाग संयुक्त रूप से किसानों के नुकसान का आंकलन करेंगे, ताकि आरबीसी 6/4 के तहत पात्र किसानों को मुआवजा दिया जा सके। इस निर्णय के पीछे उनके निरंतर प्रयास और शासन स्तर पर उठाए गए मुद्दों की अहम भूमिका रही है। यह फैसला बुरहानपुर सहित पूरे प्रदेश के किसानों, विशेषकर केला उत्पादकों के लिए भविष्य को सुरक्षित करने वाली ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।

PunjabKesari

वही कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रविंद्र महाजन ने यह चेतावनी भी दे डाली थी कि 31 दिसंबर तक यदि फसल बीमा को मंजूरी नहीं मिलती है तो किसान उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे किंतु जब हमारे माध्यम से बताया गया कि आज ही कैबिनेट में वेदर स्टेशन पर मंजूरी हुई है तो उन्होंने अभी हर्ष व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News