कांग्रेस को बड़ी राहत, खरगोन सीट से बागी नेता ने वापस लिया नामांकन

Thursday, May 02, 2019-02:40 PM (IST)

भोपाल: बड़वानी जिले की सेंधवा लोकसभा सीट से कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। कांग्रेस ने बागी और रुठे हुए भूतपूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखलाल परमार सुखलाल परमार को नामांकन वापस लेने के लिए मना लिया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि टिकट वितरण से नाराज भूतपूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखलाल परमार ने खरगोन लोकसभा सीट से पर्चा भरते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया था। जिसे लेकर कांग्रेस खेमे में लगातार चिंता बढ़ रही थी और दिग्गज इस कोशिश में थे कि उन्हें जैसे तैसे मना लिया जाए। जिसके लिए सीएम कमलनाथ ने बुधवार को फोन पर उनसे बात की और समझाइश दी। आखिरकार  परमार ने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला ले लिया।

PunjabKesari

गुरुवार को नामांकन वापस लेते हुए एक पत्रकार वार्ता में सुखलाल परमार ने कहा कि प्रदेश से दीपक बावरिया, अरुण यादव और बाला बच्चन द्वारा समझाइश के लिए फोन आया था। इसके बाद सभी के अनुरोध करने पर नामांकन वापस लेने का फैसला ले लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News