मनरेगा में बड़ा घोटाला: मृतकों के नाम पर निकाली गई सरकारी राशि, सरपंच और सचिव पर FIR
Saturday, Jul 26, 2025-03:39 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): ज़िले की बैरसिया जनपद पंचायत से एक बड़ा मनरेगा घोटाला सामने आया है। जहाँ मृत लोगों के नाम पर राशि निकाल ली गई। इस मामले में सरपंच और सचिव पर जाली दस्तावेज़ों के ज़रिए सरकारी फंड को लूटने का आरोप है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 409, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बैरसिया की ग्राम पंचायत अर्रावती में मनरेगा योजना के तहत फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि पंचायत के सरपंच गंगाराम अहिरवार और तत्कालीन सचिव छगन लाल जाटव ने मृत लोगों के नाम पर मजदूरी दिखाकर सरकारी खजाने से रुपए निकाले। जिला पंचायत भोपाल के जांच प्रतिवेदन के मुताबिक मृतकों के नाम दर्ज कर फर्जी हाज़िरी बनाई गई और राशि निकाल ली गई। जांच में यह भी सामने आया कि सरपंच ने स्वयं के नाम से NMMS आईडी बनाकर मस्टर रोल में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद ज़िला पंचायत भोपाल ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि बगैर किसी निर्माण कार्य के ये भुगतान किए गए। इतना ही नहीं, कई अन्य फर्जी जॉब कार्डों के जरिए भी अन्य लोगों के नाम जोड़े गए। जिला पंचायत ने पुलिस को रिपोर्ट भेजकर FIR दर्ज करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद बैरसिया थाने में IPC की धारा 409, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।