सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 2 बच्चों की मौत, महिला सहित 1 घायल

Wednesday, Dec 05, 2018-04:42 PM (IST)

सीधी: जिले में एक ही परिवार के दो बच्चे उज्जवला योजना की भेंट चढ़ गए। जबकि हादसे में मां और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

PunjabKesari

घटना चुरहट थाना के अंतर्गत मवई गांव की है। जहां सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इकट्ठआ हुए लोगों ने बताया कि सुरेश साकेत की पत्नी गैस पर खाना बना रही थी। उसके पास ही बच्चे नीचे बैठ कर खाना खा रहे थे, तभी अचानक बड़ा धमाका हुआ। 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पाकर थाना प्रभारी मोनिका सिंह घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंच गई। उन्होंने आग लगने के कारणोॆ की जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News