उमरिया में अनियंत्रित बाइक ने चरवाहे को मारी टक्कर, एक की मौत
Friday, Sep 06, 2024-11:00 AM (IST)
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आने वाले चंदिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने चरवाहा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है और चरवाहा घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार रात चंदिया थाना क्षेत्र की है यह घटना एनएच 43 में पाली के अंधे मोड़ के पास की है।
यहां कटनी के रहने वाले युवक करण ने चरवाहा सुनील यादव को टक्कर मार दी, सुनील यादव पाली का रहने वाला था, टक्कर के बाद बाइक सवार करण की मौत हो गई और सुनील घायल हो गया सुनील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस इस पूरे मामले की अभी जांच कर रही है।