बीजेपी प्रत्याशी अजय विश्नोई का वीडियो हुआ वायरल
Friday, Nov 30, 2018-04:33 PM (IST)

जबलपुर: मतदान से पहले पाटन से बीजेपी उम्मीदवार अजय विश्नोई का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उनके हार का डर साफ नजर आ रहा है।
वीडियों में अजय बोल रहे हैं कि मुझे पाटन से बलि का बकरा बनाया गया है। सी एम से मेरी पश्चिम सीट को ले कर बहस हुई थी। वे पिछले 5 साल से पाटन में निष्क्रिय रहे हैं जबकि विधायक नीलेश अवस्थी ने वहां बहुत से विकास के कार्य किए हैं।