रतलाम में भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप मां कालिका का आशीर्वाद लेकर नामांकन भरने पहुंचे कलेक्ट्रेट, जीत का किया दावा
Thursday, Oct 26, 2023-05:55 PM (IST)

रतलाम। (समीर खान): विधानसभा चुनाव के लिए रतलाम शहर से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने गुरुवार को नामांकन भर दिया है। नए कलेक्ट्रेट में नामांकन से पहले चैतन्य काश्यप ने कालिका माता मंदिर पहुंचकर सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त किया। नामांकन रैली का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया चैतन्य काश्यप ने परिसर स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन भी किए। इसके बाद स्टेशन रोड़ स्थित जैन मंदिर में भी दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया।
नामांकन रैली भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक काश्यप के चुनाव कार्यालय विसाजी मेंशन, स्टेशन रोड़ से आरंभ होकर दिलबहार चौराहा, टी.आई.टी. रोड़, महू रोड़ फव्वारा चौक होते हुए नए कलेक्टोरेट पहुंची। रैली के दौरान मार्ग में जमकर आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की गई। रैली के आगे बैण्ड-बाजे सुमधूर गान करते हुए चल रहे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी ने खुली जीप में सवार होकर सबका अभिवादन किया। उनके आगे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ आमजन बड़ी संख्या में रैली में जोरदार नारेबाजी करते हुए निकले।
भाजपा प्रत्याशी ने विशाल रैली के साथ नामांकन भरने जाने से पहले विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा किया है, उस पर खरा उतरेंगे। मतदाताओं के आशीर्वाद से रतलाम को नगर से महानगर बनाने का जो संकल्प हमने लिया है, उसे पूरा कर नया रतलाम बनाएंगे। उन्हें विश्वास है कि कार्यकर्ताओं ने इस बार छप्पन हज़ार से अधिक जीत का जो लक्ष्य रखा है, आमजन के आशीर्वाद से भाजपा उससे भी अधिक अंतर की जीत दर्ज कर नया इतिहास बनाएगी।