प्रेमचंद गुड्डू को बीजेपी ने किया पार्टी से निष्कासित

5/27/2020 4:52:55 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। विधानसभा उपचुनाव से पहले पार्टी ने उनके खिलाफ ये एक्शन गुड्डू द्वारा लगातार हो रही बयानवाजी को लेकर लिया है। प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के खिलाफ आग उगली थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था, लेकिन अब तक गुड्डू ने कोई जबाव नहीं दिया। जो अनुशासनहीनता की परिधि में आता है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि प्रेमचंद गुड्डू पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने इस्तीफा देने के सवाल पर कहा ​था कि वह  जितनी अपेक्षा कर रहे थे उसके अनुसार उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिला। प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट का जमकर विरोध किया है। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि उनके कांग्रेस छोड़ने की वहज भी सिंधिया थे और अब भाजपा छोड़ने की वहज भी वही हैं। उन्होंने कहा था कि 'गद्दारी सिंधिया परिवार के डीएनए में है। जब किला मैदान पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण हो रहा था, तब भी मैंने राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री को बुलाने का विरोध किया था। इसके बाद प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी हुआ था। वहीं गुड्डू ने पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद उनका कांग्रेस में जाना लगभग तय माना जाने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News