MLA कमलेश्वर डोडियार को उन्हीं की पार्टी नेता ने मंच से सुनाई खरी खरी, लगाए गंभीर आरोप
Tuesday, Apr 30, 2024-06:07 PM (IST)

रतलाम(समीर खान): रतलाम से बाप विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ अब उन्हीं की ही पार्टी के नेता का गुस्सा फूट पड़ा है। यहां लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में शिवगढ़ में आम सभा हुई थी जिसमें बाप के नेता मांगीलाल निमामा ने भरे मंच से गैर हाजिर विधायक को लेकर अपनी भड़ास निकाली और जमकर खरी खोटी सुनाई। खास बात यह कि मांगीलाल निनामा वही नेता हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार के समर्थन में प्रचार किया था, लेकिन अब निनामा ये आरोप लगा रहे हैं कि जिस नेता के लिए उन्होंने इतनी भाग दौड़ की वही आज उनकी ही पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं और गायब है।
दरअसल मांगीलाल निनामा, रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बालूसिंह गामड के समर्थन में शिवगढ़ में सभा कर रहे थे। यहां पर उन्होंने मंच पर विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नेता के लिए उन्होंने इतनी भाग दौड़ की वही आज गायब है। हम उनको जीता रहे थे।
मंच से निनामा ने कहा कि मैं आपको ऐसा कहना चाहूंगा ऐसे रंडवे नल्ले नेता BJP और कांग्रेस में होते है। हमारे इसमे भी पैदा होते तो जूते मारने की जरूरत है। हम जितना मजबूती से घर से निकलते है, कभी सोचते नहीं है आगे-पीछे। समाज को न्याय दिलाने के लिए हमारी गर्दन, हाथ काट तो हमें परवाह नहीं। जैसे ही देश के चुनाव की बात आती है, वो हमारे लोगों को पट्टी पढ़ाते है कि भारत आदिवासी पार्टी ऐसे है, धर्म की राजनीति खेलते है, शिक्षा, स्वास्थ की बात नहीं करते।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
जबलपुर में बरेला शराब दुकान पर एक के बाद एक गंभीर आरोप, आबकारी विभाग की कार्रवाई को लेकर मच गया बवाल
