जिस मीटिंग में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे शिवराज सिंह, वहां से निराश होकर लौटे कांग्रेस MLA , अधिकारियों पर लगाए उपेक्षा के आरोप

Saturday, Jul 26, 2025-01:43 PM (IST)

रायसेन (छोटे लाल) : रायसेन जिला मुख्यालय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले की सिलवानी सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल ने आज शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित दिशा समिति की बैठक का बहिष्कार कर दिया। बता दें कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल शनिवार सुबह करीब 11 बजे बैठक में शामिल होने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं मिला, और ना ही बैठक तय समय पर प्रारंभ हुई। बैठक की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक पटेल को बैठक की कोई जानकारी भी नहीं दी। इससे नाराज़ होकर विधायक पटेल ने बैठक से वापसी का निर्णय लिया। उन्होंने अपना अपमान महसूस करते हुए कहा कि यह व्यवहार जनप्रतिनिधि के साथ अनुचित है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर मनमानी और लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि "मैं जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने रायसेन आया था, लेकिन न तो बैठक शुरू हुई, न कोई स्वागत करने आया। मैं तय समय 11:30 से 12:20 तक इंतजार करने के बाद वापस आ गया। यह एक जनप्रतिनिधि का अपमान है। मैं ऐसी बैठक का हिस्सा नहीं बन सकता।" वहीं दूसरी ओर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने भोपाल से रायसेन पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News